बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 सितंबर। पिछले कई दिनों से बारिश न होने के कारण शहर समेत आसपास के क्षेत्र में उमसभरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं। सोमवार को दिनभर धूप छांव का मौसम रहा और रात में बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। इस कारण हवा में नमी बढ़ी और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया। हालांकि सोमवार को दोपहर मौसम में थोड़ा बदलाव आया थोड़ी देर की बारिश में उमस कुछ राहत दिलाई।
मौसम विभाग के अनुसार जिले में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है जिससे जिले के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना हैं। अगले कुछ दिनों तक विशेष रूप से 4 सितंबर को जिले में बारिश मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को जिले में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान हैं। सुबह से ही हवा में नमी की अधिकता और गर्मी के साथ चिपचिपाहट बनी हुई हैं जिससे वातावरण भारी महसूस हो रहा हैं। हालांकि बारिश होने पर इससे राहत मिल सकती हैं। मौसम में हो रहे इस बदलाव के पीछे सक्रिय मौसमी सिस्टम जिम्मेदार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणी का बीकानेर, अजमेर, गुना, दमोह, रायपुर और पूरी से होकर गुजर रही है जो आगे जाकर बंगाल की खाड़ी के मध्य क्षेत्र तक विस्तृत हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ हैं। यह सिस्टम पूरे छत्तीसगढ़ सहित बलौदाबाजार जिले में वर्षा की गतिविधियों को तेज करने में मदद कर रहा हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एन पी थॉमस के अनुसार 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बना सकता हैं।
किसनों और नागरिकों को राहत की उम्मीद
बारिश की यह संभावित वापसी जहां आम लोगों को उमस से राहत देगी वही किसानों के लिए खुशखबरी से काम नहीं हैं। लंबे समय से मानसून के कमजोर पडऩे से खेती प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब वर्षा की सक्रियता से फसलें संचित होने और उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही हैं।


