बलौदा बाजार

कलेक्टर ने साहकरी समिति अमेरा व कुसमी का किया निरीक्षण
31-Aug-2025 10:05 PM
कलेक्टर ने साहकरी समिति अमेरा व कुसमी का किया निरीक्षण

किसानों को जरुरत अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 अगस्त।
कलेक्टर दीपक सोनी शनिवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक सहकारी सेवा समिति अमेरा एवं कुसमी पहुंचे।उन्होने भण्डारण क़क्ष में भण्डारित उर्वरको का निरीक्षण किया और समिति प्रबंधक से भण्डारण, वितरण एवं उर्वरक मांग की जानकारी ली। उन्होने समिति प्रबंधको को निर्देशित किया कि किसानों को जरुरत अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराएं। किसानों को उर्वरक लेने में कोई दिक्कत न हो।

कलेक्टर ने उर्वरक लेने पहुंचे किसानों से भी चर्चा की और खाद मिलने के सम्बन्ध में पूछ -ताछ की। किसानों ने बताया कि उर्वरक की कोई समस्या नहीं है। जरुरत अनुसार समितियों में खाद मिल रहा है। किसानों ने खेती के लिए नहर से अपासी की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि पहले टेल एरिया तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता है। एक बार अंतिम छोर के गांव तक पानी पहुंचने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

बताया गया कि सहकारी समिति अमेरा में एनपीके 500 बोरी,एसएसपी 500 बोरी, एसएसपी दानेदार 740 बोरी, डीएपी 1000 बोरी,पोटाश 900 बोरी एवं यूरिया 400 बोरी कुल 6300 बोरी भण्डारण एवं वितरण किया गया है। कुसमी समिति में एनपीके 1600 बोरी,एसएसपी 400 बोरी,डीएपी 1350 बोरी,पोटाश 300 बोरी एवं यूरिया 4466 बोरी 8288 बोरी भण्डारण जिसके विरुद्ध 7716बोरी उर्वरक वितरण किया गया है। इस दौरान उपायुक्त सहकारिता उमेश कुमार गुप्ता, डीएमओ, सहकारिता विस्तार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट