बलौदा बाजार

साहू समाज का तीज महोत्सव 31 को
29-Aug-2025 4:07 PM
साहू समाज का तीज महोत्सव 31 को

भाटापारा, 29 अगस्त। भाटापारा के गुरुनानक वार्ड में नगर साहू समाज द्वारा विश्व तेली दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता कर्मा जी की आरती और छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। सामाजिक बंधुओं द्वारा सविस्तार तेली समाज की उत्पत्ति, विकास और संगठन को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान नगर में हो रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों से मातृशक्ति ने काफ़ी खुशी जताई। सभी उपस्थितों सामाजिक बंधुओ को बूँदी मिठाई एवं नास्ते वितरित किया गया ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग सुखदेव साहू जी एवं उनकी पूरी टीम का रहा।  कार्यक्रम में समापन में नगर अध्यक्ष राजेश साहू द्वारा आगामी कार्यक्रम साहू छात्रावास भवन परशुराम वार्ड  31 अगस्त क़ो तीज महोत्सव कार्यक्रम में मातृशक्ति क़ो अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन किया गया, कार्यक्रम का संचालन तिलक साहू द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट