बलौदा बाजार

वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष बने श्याम शुक्ला
25-Aug-2025 10:50 PM
वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष बने श्याम शुक्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक समिति बलौदाबाजार की बैठक विप्र वाटिका बलौदाबाजार में संपन्न हुई जिसमें बलौदाबाजार के सभी वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

वरिष्ठ नागरिकों में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई एवं बलौदा बाजार जिले के अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें श्याम शुक्ला को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने वाले प्रथम जिले के अध्यक्ष हैं श्याम शुक्ला।

सभी वरिष्ठ नागरिकों ने श्याम शुक्ला को अध्यक्ष बनने की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके नेतृत्व में बलौदाबाजार के विकास कार्यों को गति मिलेगी ऐसी आशा प्रकट की समिति की।

बैठक में नगर के वरिष्ठ नागरिक र्आ. एन. वर्मा डीपी जैन भूपेंद्र ठाकुर जुगल भट्टर विष्णु धर दीवान एसएन उपाध्याय जय नारायण केसरवानी डॉ केके साहू खोडास कश्यप हेमचंद केसरवानी पुनीत वर्मा शिव शंकर अग्रवाल दिनेश बिश्नोई लक्ष्मी साहू नरेंद्र शुक्ला कैलाश सोनी सुरेश सराफ चानाहु सर विजय केशरवानी राजू केशरवानी रामाधार पटेल पौडवाल शिव वर्मा मोती वर्मा भुवन जायसवाल दिनेश वैष्णव महेश अग्रवाल प्रमोद शुक्ला के. के वर्मा सुशील तिवारी भुवन जयसवाल सूर्यवंशी  आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट