बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अगस्त। अम्बुजा विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार पांडेय को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय पुरस्कार 22 अगस्त को एक भव्य समारोह में नियो कन्वेंसन, जनवाडा, हैदराबाद में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार उन्हें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाती डॉ. सुब्रमण्यम शर्मा ने प्रदान किया। विदित हो कि गत दिनों एक उपदेश मीडिया ने डॉ. पांडेय को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नमित किया था।
यह पुरस्कार विद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय हेतु प्राचार्य के विशेष योगदान के लिये प्रदान किया जाता हैं।
पांडेय शिक्षा में नवाचार के पक्षधर हैं। उनका मत है कि हर विद्यार्थी को शिक्षा के साथ जीवन कौशल में भी पारंगत होना चाहिए। इसी को ध्यान मे रखते हुए विद्यालय में पठन-पाठन हेतु आधुनिक साजो सामान को सम्मिलित किया है। जिससे विद्यालय के सभी विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं एवं राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अभिभावकों एवं विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
विदित हो कि पूर्व में भी डॉ. पांडेय को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार,आऊट स्टैंडिंग कंट्रीब्यूसन टू एजुकेशन अवार्ड, एजुकेशन हीरो अवार्ड, प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर - 2023, श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान,रास्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, शिक्षक रत्न पुरस्कार, अवंतिका राष्ट्रीय सेवा सम्मान, शिक्षाविद पुरस्कार, अवंतिका - डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार, बेस्ट परफ़ॉरमिंग प्रिंसिपल - अम्बुजा विद्या निकेतन ट्रस्ट, अवंतिका - आचार्य शिरोमणि पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। पांडेय की इस उपलब्धि पर विद्यालय - प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियो एवं अभिभावकों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है।


