बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अगस्त। शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में 20 अगस्त को मेरा युवा भारत के सौजन्य से सद्भावना दिवस का आयोजन उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं तथा एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ए आर सी जेम्स ने कहा कि सद्भावना दिवस हमें समाज में आपसी भाईचारे, सांप्रदायिक सौहार्द्र, राष्ट्रीय एकता तथा सामाजिक समरसता का संदेश देता है।
एनएसएस प्रभारी नरेंद्र देव मिर्झा ने छात्रों को शपथ दिलाई कि वे समाज में शांति, सद्भाव और एकता स्थापित करने के लिए सदैव कार्य करेंगे। साथ ही कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाषण, कविता-पाठ और निबंध प्रस्तुत कर सद्भावना, अहिंसा और एकता का महत्व उजागर किया। छात्रों के द्वारा महाविद्यालय में रैली का आयोजन कर सभी को आपसी सहयोग, सौहाद्र एवं एकता से समाज में रहने का संदेश दिया गया।
महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार उपाध्याय, अभिषेक बंजारे, जयंत मिंज, डॉ अजय औधेलिया, मोहन लाल वर्मा शामिल थे। छात्रों में दिनेश कुमार यादव, पूजा वर्मा, पुरुषोत्तम ध्रुव, भूमिका साहू, सरस्वती साहू, राकेश पैकरा, रोशनी, छात्रदेव वर्मा, रविशंकर पैकरा, लोमेश ध्रुव, पुष्कर ध्रुव, योगेश यादव, हिमांशु पैकरा, नीलम दिवान, समीर पैकरा, बिंदु बंजारे, रागिनी मनहरे ने कार्यक्रम को सफल बनाया।


