बलौदा बाजार

नपा अध्यक्ष की भागीदारी पौधारोपित हुआ गौधाम
23-Aug-2025 5:49 PM
नपा अध्यक्ष की भागीदारी पौधारोपित हुआ गौधाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 अगस्त। नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की उपस्थिति एवं भागीदारी से निर्माणाधीन गौधाम में आम के पौधे रोपण के साथ ही पौधारोपण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। साथ ही साथ सभापति मनीष मिश्रा पार्षद नंद किशोर वैष्णव सहित परिषद के सदस्यों सुधिजनों द्वारा आम अमरुद बेल आंवला सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष द्वारा प्रकृति संवर्धन पौधारोपण की आवश्यकता एवं महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये गए। पौधारोपण के अवसर पर परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,पत्रकार मुकेश शर्मा,कविता शर्मा सरिता रानी शर्मा, प्रभु साहू आर्यन स्वर्णकार राजकुमार यदु,सतीश साहू, आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट