बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अगस्त। प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए नव कौशल पथ-नई राह नया हुनर कार्यक्रम क़ा आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार में 19 एवं 20 अगस्त को किया गया।
प्रथम दिवस 19 अगस्त को नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का परिचय सम्मेलन, परीक्षाओं से संबंधित (सीबीटी) जानकारी, अप्रेंटिसशीप एवं उत्तीर्ण होने के उपरांत डिप्लोमा कार्यक्रम में लेटरल एन्ट्री तया संस्थाओं में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। द्वितीय दिवस 20 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत संभावनाओं के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा पॉवर पाइट प्रेजेंटेशन, उद्योग प्रतिनिधयों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को व्यवाख्यान दिया गया। पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी साझा किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य अजय कुमार गडेवाल, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री मनोरमा भगत, प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक परमानंद गोंड़, कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार वर्मा सहित संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


