बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददा
बलौदाबाजार, 22 अगस्त। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में सीएसआर सेंटर रावन एवं गुमा सेंटर में गरिमामय समारोह का आयोजन संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं मावन संसाधन प्रमुख करन मि़स्त्री के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें कार्यक्षेत्र के 119 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। यह दिवस उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने अपने जीवन के अनुभवों, परिश्रम और समर्पण से समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का परिचय हुआ तथा उनके अनुभव को साझा किया गया एवं शासन की विभ्भ्न्नि सेवाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रशासनिक प्रमुख संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की नींव हैं। उनके अनुभवों से हमें दिशा मिलती है और उनके योगदान को सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है ।
तथा प्रशासनिक अधिकारी अक्षय प्रकाश झा ने सभी वरिष्ठ नागरिको को पेड लगाने के लिए प्रेरित करते हुये बोले कि यह पेड बडा हो जाने के बाद यादगार रहेगा।
कार्यक्रम में गुमा सरपंच चंन्दकांता साहू तथा रावन सरपंच अमर सिहं नेताम की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय बिताया, उनके अनुभवों को सुना और उनके योगदान को सराहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं अधिकारी ज्योत्सना पति तथा रंजय पाण्डेय एवं टीम से सुरेंद्र कुमार यादव, द्वारिका वर्मा, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, ताराचंद वर्मा टोपेश्वर दास, रमा वर्मा एवं सुनिता निषाद की भूमिका रही।


