बलौदा बाजार
गांजा संग 3 आरोपी गिरफ्तार
22-Aug-2025 3:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 अगस्त। भाटापारा शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों एवं उनके मोटरसाइकिल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों के पास रखे एक झिल्ली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी में कुल 1.032 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे जब्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 10,300 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से गांजा बिक्री रकम 8000, मोटरसाइकिल एवं 3 मोबाइल भी जब्त किया गया है। तीनों आरोपियों सुमीत साहू उफऱ् पांडू, कसडोल, नीरज यादव उर्फ अजय कसडोल, जीत रजक भाटापारा को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


