बलौदा बाजार

संघर्ष, साहस और स्वाभिमान आदिवासी समाज की सच्ची पहचान-शिवरतन
21-Aug-2025 7:33 PM
संघर्ष, साहस और स्वाभिमान आदिवासी समाज की सच्ची पहचान-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जयस्तंभ चौक पर मावली महासभा सिंगारपुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और उपस्थित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि संघर्ष, साहस और स्वाभिमान आदिवासी समाज की सच्ची पहचान है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में भी अपनी परंपराओं, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सहेजकर रखा है, जो आज पूरे देश और प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही आदिवासी हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं और प्रयास आदिवासी समाज के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा- आदिवासी समुदाय की जीवनशैली, कला, भाषा, देव-पूजा, उत्सव, नृत्य और परंपराएं हमारे देश और प्रदेश की अनमोल धरोहर हैं।

कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी, और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण में आदिवासी समाज की अतुलनीय भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

अश्वनी शर्मा ने कहा की आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का हमारे सांस्कृतिक व पारंपरिक संस्कृति को सहेजने में बहुमूल्य योगदान है। वे देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करने का भी काम कर रहें हैं।

यहां की परम्पराएं, रीति-रिवाज और संस्कृति अपने आप में खास है। देश का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहा हमारे छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों-बहनों के वैभव सम्पदा को नहीं जानता होगा।

इस अवसर पर पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, गोडवाना गणतंत्र के राष्ट्रीय महा सचिव श्याम सिंह मरकाम, मावली महासभा अध्यक्ष बंशीलाल नेताम, पार्षद चन्द्रप्रकाश ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर मंडावी, जनपद सदस्य अगेश्वर छेदइहा, जनपद सदस्य जागेश्वर मरई सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिकजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट