बलौदा बाजार

पंचम दीवान स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
19-Aug-2025 4:15 PM
पंचम दीवान स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 अगस्त। नगर के स्वामी आत्मानंद हिंदी कन्या पंचम दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  में  स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद, सभापति कुंजराम  कोसले अध्यक्ष पंचम दीवान शाला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विशेष अतिथि के रूप में विधि कॉलेज शाला समिति के अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मीकांत टंडन उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य शैलेंद्र नामदेव ने कहा कि हमेशा बुराइयों से दूर रहे पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करें और जीवन में सहनशील रहे ,अपने गुस्से पर काबू पाना सीखें। कार्यक्रम में शाला समिति के सदस्य गोपी ध्रुव तनवीर शाह ब्रिज जांगड़े श्री पांडे,  मीना सोनी आदि उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन खुशबू ठाकुर ने किया आभार व्यक्त संस्था की व्याख्याता मनीष देवांगन किया।

 कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी व्याख्याता जिसमें नारायण निर्मलकर, एस एल वर्मा,  सरिता सिंह मंजू वर्मा जेठू राम, श्रीमती भारती कोश,दीपाली सिंघानिया कल्याणी गुंटू,श्रीमती शकुंतला साहू आदि उपस्थित थे।

   15 अगस्त के बाद दूसरे पाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें छात्राओं के द्वारा मटका फोड़ ,स्थल झांकी मटका सजावट प्रतियोगिता एवं श्री कृष्ण जी के भजन पर नृत्य का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संचालन संस्था के व्याख्याता श्री संतोष कुमार यादव के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में प्रथम आए छात्राओं को प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव के द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता,नारायण निर्मलकर एस एल वर्मा थे।

कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ  रेखपाल मंजू वर्मा श्रीमति टी वर्मा, खुशबू ठाकुर, सरिता सिंग, दीपाली सिंघानिया, सायना परवीन, अवंतिका, यशोदा ठाकुर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट