बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस पर भाटापारा प्रेस क्लब परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने तिरंगा फहराया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों ने देश के शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प भी लिया।
ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ तथा देश के वीर सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में नगर के पत्रकार प्रेसक्लब अध्यक्ष राजकुमार मल,संजीव तिवारी,,संतोष अग्रवाल,गुरमीत सिहं गुंबबर,राजेश शर्मा ,आईसा खान विनोद शर्मा,शत्रुहन प्रसाद साहू,वीरेंद्र उपाध्याय, हारून रजा, राजीव तिवारी, सत्यनारायण पटेल, श्याम सुंदर पुरोहित, जुगल किशोर तिवारी, समीम खान,शत्रुघ्न सोनवानी, माखन साहू, राज गुप्ता, ललित तिवारी उपस्थित थे एवं शहर के गणमान्य नागरिक तथा प्रेस क्लब के सदस्य अन्य सदस्य उपस्थित थे।


