बलौदा बाजार

बेहतर पंचायत बनाने सतरंगी सूत्र संकल्प, जल्द शुरु होग़ा फाइनेंसियल लैब
19-Aug-2025 3:35 PM
बेहतर पंचायत बनाने सतरंगी सूत्र संकल्प, जल्द शुरु होग़ा फाइनेंसियल लैब

विशेषज्ञों ने वित्तीय जोखिम, निवेश व साइबर सुरक्षा पर दिये मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत सोमवार क़ो जिला ऑडिटोरियम में सतरंगी सूत्र शपथ, क्विज एवं ई -सतर्कता अंतर्गत वित्तीय साक्षरता एवं साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने उपस्थित सरपंच, पंच, सचिव एवं समूह की महिलाओं क़ो अपने पंचायत क़ो बेहतर बनाने के लिए सतरंगी सूत्र की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव जिले में 15 अगस्त से प्रारम्भ हुआ है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज के डिजिटल युग में हर आदमी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर रहा है। लोगों के हाथ में एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है। डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग जितना सुविधाजनक है उतना ही सावधानी बरतने की भी जरुरत है। आज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय लेनदेन व साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे है। असाक्षर य कम जानकारी होने पर लोग गलत लाभ ले लेते हैं जो बाद में मुश्किल में पड जाते हैं।इस समस्या से बचाव केवल हमारी जागरूकता और सतर्कता ही है।

उन्होंने बताया कि लोगों क़ो जागरूक करने के लिए जल्द ही जिले में फाइनेंसियल लैब शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता और साइबर जागरूकता का यह मुहीम हर महीने जारी रहेगा।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराध परंपरागत अपराध से अलग है। कई तरह से लोगों क़ो परेशान किया जाता है। साइबर क्राइम से बचने किसी तरह की लापरवाही, लोभ, लज्जा और डर क़ो अपने अंदर से निकालना होग़ा। किसी तरह की साइबर अपराध की घटना होने पर तत्काल पुलिस क़ो सूचित करें।

संस्थापक और सीईओ सायबरऑप्स मुकेश चौधरी ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी से डरने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी बरतना जरूरी है। जब भी किसी के साथ साइबर क्राइम की घटना हो तो जानकार से सलाह जरूर लेना चाहिए। पुलिस क़ो सूचित करें। राशि ट्रांसफर से सम्बधित ओटीपी क़ो शेयर न करें। इसके साथ ही साइबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर सूचित करें। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

 सीनियर साइबर सिक्योरिटी एसोसिएट्स पुष्पराज वर्मा एवं हेमंत वर्मा ने भी साइबर सिक्योरिटी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये। आरबीआई के प्रबंधक नवीन तिवारी ने बजटिंग और बचत दोनों क़ो स्मार्ट तरीके से प्लान करने पर जोर दिया तथा निवेश में विविधिकरण को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि यदि बैंक 30 दिन में शिकायत पर कार्यवाही नहीं करता है तो बैंकिंग लोकपाल एवं डिजिटल बैंकिंग हेल्पलाइन 14448 पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल साक्षरता के लिए पंचायतों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही एसबीआई के प्रबंधक एवं साइबर सेल प्रभारी बलौदाबाजार निरीक्षक प्रणाली वैद्य ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये।

उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत गुडेलिया एवं लिमाही सम्मानित

इस अवसर पर जल संरक्षण एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम पंचायत गुडेलिया एवं लिमाही को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, जिला कौशल विकास प्राधिकरण प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल सहित सरपंच, सचिव, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट