बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 अगस्त। नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक एवं दानवीर भामाशाह चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वाजारोहण करते हुए उपस्थित लोगों को आजादी की 79वीं वर्षगांठ की बधाई दी। इस अवसर पर स्वाधीनता दिवस के विशाल आयोजन में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
विधायक श्री इन्द्र साव ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा - राष्ट्र के तिरंगे की छत्रछाया में देश के लिए, देशवासियों के लिए जो सपने बुने तथा स्वाधीनता के महान संग्राम को जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान की ज्योति से प्रकाशमान किया, ऐसे महान अनगिनत शहीदों एवं महान विभूतियों को नमन करता हूं। आज का दिन हमारे गौरवशाली इतिहास का स्मरण दिलाता है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने देश के लिए इमानदारी, जिम्मेदारी और समर्पण से काम करना है। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। वहीं उन्होंने गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से भी आजादी दिलाने का आह्वान किया। इसके पूर्व विधायक श्री साव का मंच पर पहुंचने पर एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन धनंजय तिवारी एवं दुर्गेश तिवारी ने किया। समारोह को सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर रोशन हबलानी, आलोक मिश्रा, राजकुमार शर्मा, गौरी भृगु, मोहन केशरवानी, अशोक ध्रुव, गेंदू साहू, ठाकुर राम साहू, अजय ठाकुर, रामकुमार साहू, संतोष अग्रवाल, दिवाकर मिश्रा,नितिन शुक्ला, टेकसिंह ध्रुव, संतोष सोनी, सत्यजीत शेंडे, मुकेश हेंवार, मुकेश साहू, रोहित साहू, किशन जांगड़े, मोहन निषाद, मनमोहन कुर्रे, संजय टंडन, शचीन्द्र शर्मा, किरित वर्मा, मदन ठाकुर, देवनारायण बांधे, वैभव केशरवानी, नरेश चौबे, सत्तू जोशी, शरीफ खान, प्रमिला साहू, हिरमत साहू, प्रेम साहू, जीत साव, दानीभाट, सतरूपा वर्मा, पूर्णिमा श्रीवास, सरस्वती साहू, आशा ध्रुव, लक्ष्मी पाण्डेय, निर्मला कोसले, डोमार सेन, उमाशंकर गुप्ता, ईश्वर सेन, सहित कार्यक्रम के आयोजक अनुविभागीय अधिकारी एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


