बलौदा बाजार

एस के केयर अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस की धूम
18-Aug-2025 8:15 PM
एस के केयर अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर एस के केयर हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका रायपुर में ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता, अरविन्द कुमार ओझा, प्रदेश अध्यक्ष - वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य तथा विशिष्ट अतिथि सुरेश मिश्रा, अध्यक्ष - कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, नीरज पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष - नरेंद्र मोदी विचार मंच, रज्जन अग्निहोत्री, विद्या भट्ट, राहुल शुक्ला, विनोद प्रधान, नितिन झा, गौरव जैन आदि के सानिध्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम मां भारती के चित्र की पूजा कर दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार ओझा एवं नीरज पाण्डेय एवं डॉ सुनील कुमार ओझा के करकमलों से हुआ तथा राष्ट्रगान सावधान मुद्रा में किया गया। तदोपरांत सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र से सम्मान किया गया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीतों से की गई। संचालक डॉ. सुनील कुमार ओझा द्वारा - है प्रीत जहां की रीत सदा, शीतल साहू द्वारा - अरपा पैरी के धार, मैनेजर ललित सेठी द्वारा - जहां डाल डाल पर, गीत गया गया एवं विद्या भट्ट ने दो सुंदर कविताएं सुनाई।

मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार ओझा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र के अंदरुनी खतरों से देश को आगाह करते हुए देश के प्रति समर्पण की व्याख्या की तथा एस के केयर हॉस्पिटल द्वारा सैनिकों को दी जा रही मुफ्त चिकित्सा की सराहना की।

वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं उक्त हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाले 136 हेल्थ कैंप को एक बड़ी उपलब्धि बताया. रज्जन अग्निहोत्री ने आपातकाल समेत सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में विनोद प्रधान ने हास्पिटल संचालन पर अपनी उपयोगी सलाह दी. राहुल शुक्ला, गौरव जैन, धीरज बाजपेई ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

उक्त अवसर पर एस के केयर हॉस्पिटल के एप का लॉन्चिंग भी किया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्र समेत हास्पिटल न आ पाने की दशा में तथा इमर्जेंसी में वीडियो कंसल्टेंसी के माध्यम से उचित इलाज डॉक्टर्स से प्राप्त कर सके।

 हॉस्पिटल की ओर से डॉ. जया बाजपेई, सेवक साहू, ललित सेठी, तुमेंद्र साहू, शीतल साहू, नैना, जालंधर, ममता आदि थे. अंत में सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया एवं धन्यवाद ज्ञापन चेयरपर्सन सीमा ओझा के संदेश के साथ संचालक डॉ सुनील कुमार ओझा ने किया।


अन्य पोस्ट