बलौदा बाजार

प्रमोद शर्मा ने संभाला कार्यभार, सीएम से भेंट कर ली नई जिम्मेदारियों की बागडोर
18-Aug-2025 8:14 PM
प्रमोद शर्मा ने संभाला कार्यभार, सीएम से भेंट कर ली नई जिम्मेदारियों की बागडोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 अगस्त। बलौदाबाजार के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संतोष पण्डेय एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं और संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई। वहीं प्रमोद शर्मा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।


अन्य पोस्ट