बलौदा बाजार
भाटापारा, 18 अगस्त। भाटापारा शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 1 आरोपी को पकड़ा है। मुखबिर सूचना पर 17 अगस्त को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा नाका नंबर 1 बिजली ऑफिस की गली तालाब के पास, परशुराम वार्ड भाटापारा में अपनी डेली नीड्स की दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 1 आरोपी को पकड़ा गया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रशांत शुक्ला (30) एवं उसके दुकान का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी प्रशांत शुक्ला के पास रखे नीले रंग की झिल्ली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 5.296 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जब्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 53,000 है। साथ ही प्रकरण में आरोपी से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर मे अपराध क्र. 453/2025 धारा 20 एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।


