बलौदा बाजार

मोटीयारीडीह में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
18-Aug-2025 8:09 PM
मोटीयारीडीह में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भाटापारा /सिमगा, 18 अगस्त। ग्राम मोटीयारीडीह में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के अभिनव यदु (प्रदेश कांग्रेस सचिव ) अध्यक्षता मनोज यदु (उपसरपंच), विशिष्ट अतिथि सनत यदु, तोरण यदु नकुल यादव,अरुण यदु, चैतराम ध्रुव, मेहतरु ध्रुव उपाध्यक्ष, विनोद यदु सदस्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के जयघोष नारे के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों में आजादी कितनी मेहनत और कुर्बानी देने से मिली है ये बताया एवं आजादी की लड़ाई में अपने योगदान देने वाले महापुरुषों को याद किया,एवं विद्यार्थियों को हमारे देश के महापुरुषों के बताए रास्ते में चलने एवं अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का आग्रह किया। विद्यार्थियों द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम के उपसरपंच मनोज यदु द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,एवं बच्चों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण एवं प्रसाद के रूप में मिठाई का वितरण किया गया,सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं देश के लिए अखंडता पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट