बलौदा बाजार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा-अर्चना, भजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अगस्त। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व भारत विभाजन विभिषिका दिवस के रूप में मनाता है। जिस दिन भारत से पाकिस्तान के रूप में एक बड़ा भूखंड धर्म के आधार पर विभक्त कर दिया गया था और संपूर्ण दक्षिण एशिया में हिंदुओं पर घनघोर अत्याचार और उनकी हत्याएं हुईं। इसके पश्चात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ही विश्व हिंदू परिषद का 61वर्ष पूर्व हिंदू हितों मंदिरों मठों की रक्षा हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं हिंदुओं के हितचिंतकों ने नींव रखी थी। आज यह संगठन संपूर्ण विश्व में हिंदुओं का सबसे बड़ा संगठन के रूप में देश-विदेश में कार्य कर रहा है।
जिले भर में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी खंड प्रखंड नगर ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भारत माता की आरती भारत विभाजन से उपजी वेदना पीड़ा हिंदुओं का दमन इन सभी पर चर्चा एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ भजन संध्या कीर्तन प्रसाद वितरण आदि विभिन्न कार्यक्रम किये गए, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं के अलावा जिलेवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बलौदाबाजार नगर में दोनों ही कार्यक्रम विहिप जिला कार्यकारिणी द्वारा श्रीमहावीर देव मंदिर बजरंग चौक में आयोजित किया गया, जहां हिंदुओं एवं राष्ट्र चिंतकों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं जन्माष्टमी के दिन सरगम संगीत समिति राजेश साहू एवं साथियों ने सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
उक्त जानकारी विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने दी।


