बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अगस्त। जिला बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत देवरी (सलैनी) के आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
देवरी में आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि आकांक्षा गोलू जायसवाल का गांव में गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि को श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा विभिन्न आदिवासी कला एवं संस्कृति से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जो ग्राम में आकर्षण का केंद्र बना रहा।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल ने कहा कि,आज हमारे छ.ग के प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है तो इसका पूरा श्रेय आदिवासी समाज को जाता है। सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण में आदिवासी समाज को भुलाया नहीं जा सकता। जल जंगल और जमीन जैसी धरोहर अगर सुरक्षित और संरक्षित है तो ये सिर्फ इस समाज की बदौलत है।
विश्व आदिवासी दिवस केवल एक उत्सव नहीं एक संकल्प है। एक ऐसी दुनिया के निर्माण का जहाँ हर आदिवासी को उसका हक सम्मान और प्यार मिले। आदिवासी हमारी धरती का गहना हैं। आपकी बोली, रीति-रिवाज, जंगल-पहाड़ों के साथ आपका गहरा रिश्ता ये सब हमें सिखाता है कि सच्चा जीवन वही है, जो प्रकृति और अपनों के साथ मिलकर जिया जाए। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष देवरी चक लवन राज रामू नेताम, विशिष्ठ अतिथि डॉ एल एस ध्रुव, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर वाल्मीकि ध्रुव, विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर ध्रुव एवं आदिवासी समाज के प्रमुख वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य ग्राम वासियों की गरिमा में उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ।


