बलौदा बाजार

श्रावणी रामायण का समापन
11-Aug-2025 4:04 PM
श्रावणी रामायण का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अगस्त। पावन मास श्रावण में सभी भक्त शिवजी की भक्ति में डूबे रहते हैं। जगह-जगह रामायण का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में सुर गंगा मानस परिवार कड़ार द्वारा भी संस्था के संस्थापक डॉ. जगदीश हीरा साहू ने निज निवास पर प्रत्येक सोमवार को रामायण का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन रक्षाबंधन के दिन बड़े उल्लास के साथ संपन्न हुआ।  समापन के अवसर पर सुर गंगा मानस परिवार कड़ार, श्रीराम कथा प्रेमी मानस परिवार कड़ार, श्री नारायण मानस परिवार खपरी अध्यक्ष भीमशंकर साहू, अध्यक्ष यशवंत साहू, वैष्णव मानस परिवार अध्यक्ष पूर्णानंद वैष्णव एवं मानस मंडली बासीन (मुंगेली) के 80 वर्षीय अध्यक्ष एवं गायक पुनीत राम साहू की मंडली ने रामकथा की प्रस्तुति दिए।

 विदित हो कि डॉ. जगदीश हीरा साहू के पिता घसिया राम साहू क्षेत्र के ख्यातिलब्ध टीकाकार हैं, जिनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से ये आयोजन सफल हुआ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सुर गंगा की स्टार गायिका 8 वर्षीय रेणुका भारती हीरा, केशव राम साहू ऑक्टोपेड वादक, अजीत वर्मा तबला वादक, नारायण साहू तबला वादक, चिरंजीव कुमार, बलदेव देवांगन घुंघरू वादक आदि का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट