बलौदा बाजार
प्रतिभावान बच्चों का विधायक ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 अगस्त। किसी भी समाज के उत्थान की पहली सीढ़ी शिक्षा है और जिस समाज में ज्यादा साक्षर लोग होंगे, वो समाज निरंतर प्रगति पथ के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेगा, और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे समाज के बच्चे भी अपनी पढ़ाई को अपनी रुचि में शामिल करते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। उक्त बातें समरसता भवन मोपका में आयोजित परीक्षेत्रीय साहू समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इन्द्र साव ने अपने संबोधन में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नालाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ एवं कोमल साहू अध्यक्ष मोपका परीक्षेत्र, नगर अध्यक्ष राजेश साहू, सहदेव साहू अध्यक्ष मोपर परिक्षेत्र, दयालूराम साहू अध्यक्ष तरेंगा परीक्षेत्र के विशेष अतिथि के रूप में मंचस्थ थे। इस दौरान साहू समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं समाज के सेवानिवृत वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कारित समाज की कल्पना शिक्षा के बिना संभव नही है। समाज मे स्वच्छ वातावरण के लिए खुद को शिक्षित करने के साथ साथ अपने आस पास के लोगो को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करना हम सब की जवाबदारी होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास होगा, तभी हम अपने समाज को विकसित और प्रगतिशील समाज के रूप में देख सकते हंै। समाज में जब ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होते है तब वह अन्य समाज के लिए एक उदाहरण होता है। विधायक श्री साव ने इस दौरान सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मेहनत और काबिलियत के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए अपना लक्ष्य लेकर आगे की पढ़ाई करने को कहा, वहीं श्री साव ने शासकीय सेवा से पृथक हुए सामाजिक लोगों से समाज सेवा में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमेंद्र साहू, रोहित साहू, केशव साहू, मनोज साहू, लकेश्वर साहू, नोहर साहू, पुनीत साहू, कौशलेंद्र साहू, जीत नारायण साव, सत्यजीत शेंडे, कौशल साहू, कोमेंद्र साहू, लखन साहू, गुनाराम साहू, पुसऊ साहू, सुन्दर साहू, मनीराम साहू, सुनहर साहू, सुखदेव साहू, शोभित साहू, मोहित साहू सहित काफी संख्या में सामाजिक लोग और प्रतिभावान बच्चों के पालकगण उपस्थित थे।


