बलौदा बाजार

नगर सैनिक के रूप में श्यामा का चयन
11-Aug-2025 3:40 PM
नगर सैनिक के रूप में  श्यामा का चयन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अगस्त। बकुलाही निवासी मोहन ध्रुव की बेटी श्यामा छत्तीसगढ़ नगर सैनिक (होमगार्ड - हॉस्टल ड्यूटी) के पद पर चयनित हुई हंै।

इनके छत्तीसगढ़ नगर सैनिक (होमगार्ड हॉस्टल ड्यूटी) के पद पर चयन होने पर माता दुलेश्वरी, पिता मोहन , भाई अजय एवं संजय ध्रुव, बहन - दुर्गा ध्रुव व परिवारजन में  हर्ष की लहर है तथा मित्रगण में राहुल गोस्वामी, उमेश देवांगन, राधेकृष्ण देवांगन, शंकर राव मोसा सहित समस्त ग्रामीणजनों एवं सम्पर्क के लोगों ने बधाई प्रेषित की है।  श्यामा ध्रुव छत्तीसगढ़ नगर सैनिक (होमगार्ड - हॉस्टल ड्यूटी) के पद पर चयन होने से पहले ग्राम मोपका, तहसील भाटापारा में च्वाईस सेन्टर संचालित करती थी। ग्राम बकुलाही, नगर भाटापारा से लगभग 20-22 कि.मी. दूर स्थित है।


अन्य पोस्ट