बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अगस्त। रक्षाबंधन पर बलौदा बाजार की उप जेल में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची दूरदराज से आई 200 से अधिक महिलाओं को चिलचिलाती धूप और असुविधाओं के बीच घंटों इंतजार करना पड़ा।
जेल प्रशासन की ओर से न तो बैठने की व्यवस्था की गई थी और न ही पीने के पानी और छाया का इंतजाम था, जिससे महिलाओं और उनके साथ आए छोटे बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सुबह से ही जेल के बाहर बहनों का तांता लगना शुरू हो गया था। घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं कभी पेड़ों की छांव तो कभी दीवार के सहारे खड़ी रही।
इस दौरान कुछ महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है, लेकिन यहां की बाद इंतजामी ने खुशियों में खनन डाल दिया। एक महिला ने शिकायत भरे स्वर में कहा कि हम सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन यहां पानी तक का इंतजाम नहीं किया गया है।
भविष्य में सुधार की मांग
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि रक्षाबंधन जैसे विशेष पर्व पर जेल प्रशासन को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी। बैठने छाया और पीने के पानी की व्यवस्था कर दी जाती तो बहनों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
महिलाओं ने भी प्रशासन से मांग की
भविष्य में ऐसे मौका पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि भाई बहन की भावनाओं को ठेस न पहुंचे अव्यवस्था के बीच भावुक माहौल जेल परिसर में प्रवेश से पहले बहनों को कभी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। जिससे पूरी प्रक्रिया धीमी हो गई। इसी कारण महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि इन परेशानियों के बावजूद बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी तिलक लगाया और मिठाई बाटी इस दौरान अपने भाई को सलाखों के पीछे देखकर कई बहनों की आंखों से आंखों से आंसू छलक पड़ी जिससे जेल परिसर में एक भाव नजर भी देखने को मिला।


