बलौदा बाजार

पालिकाध्यक्ष ने किया कावडिय़ों का स्वागत
07-Aug-2025 6:56 PM
पालिकाध्यक्ष ने किया कावडिय़ों का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 अगस्त। पुरानी बस्ती से कावड़ यात्रा निकालकर स्थानीय भूतेश्वर नाथ मंदिर सोनपुरी में जल चढ़ाने यात्रा प्रारंभ की गई। नगर पालिका के सामने नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने कावडिय़ों का स्वागत किया। व कावडिय़ों को स्वलपाहार कराते हुए पेयजल की व्यवस्था की गई।

भक्तों व कांवडिय़ों का स्वागत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि सावन में भगवान शंकर के भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करने यात्रा निकालना व शिव पर जल अर्पण पुण्य का कार्य होता है, कहते हुए सभी शिव भक्तों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र माहले,पार्षद एवम सभापति हरजीत सिंह सलूजा, जितेंद्र डड़सेना, सतीश पटेल, आदित्य गुप्ता, शेखर गुप्ता, रोहित साहू, मनोज कांत पुरैना, गौतम चौहान, भा.ज.पा. नेता योगेश अग्रवाल, हरिश्चंद्र वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष राव, रविन्द्र नामदेव, रवि फेकर,रवि साहू,  मयूर जैन, मितेन्द्र जैन, सहित नगर पालिका के कर्मचारी व कार्यकर्ता व समर्थक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट