बलौदा बाजार

पाठशाला स्कूल के बच्चों ने पालिकाध्यक्ष पार्षदों सहित कर्मियों को बांधी राखी
07-Aug-2025 4:28 PM
पाठशाला स्कूल के बच्चों ने पालिकाध्यक्ष पार्षदों सहित कर्मियों को बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ृबलौदाबाजार, 7 अगस्त। पवित्र सावन के महीने में पाठशाला स्कूल के बच्चों ने हाथ से बनी राखी पहना कर नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक जैन व पार्षदों तथा कर्मचारियों की सेवा के प्रति आभार एवं सम्मान व्यक्त किया।

आज का दिन भावनाओं और संस्कारों से भरा हुआ रहा, जब पाठशाला स्कूल के सीनियर के.जी. और कक्षा 2 के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नगरपालिका कार्यालय, बलौदा बाजार का दौरा किया,बच्चों ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन और कर्मचारियों को राखी बाँधी और उनके शहर के प्रति समर्पित कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

मासूम मुस्कानों के साथ बच्चों ने कहा -आप हमारे शहर को साफ और सुंदर रखते हैं, हम आपको धन्यवाद कहते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा, ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आयोजन से जिम्मेदारी, कृतज्ञता और सम्मान के मूल्य विकसित करते हैं, जो उन्हें भविष्य में एक संवेदनशील नागरिक बनाने में मददगार साबित होंगे पाठशाला स्कूल के बच्चों में जो संस्कार स्कूल के शिक्षक एवम प्रबंधन द्वारा दिया जा रहा है वह अभूतपूर्व है सभी स्टाफ बधाई के पात्र है।

 

पाठशाला विद्यालय की प्राचार्य पूजा जैन ने कहा कि बच्चों को समाज की सेवा करने वाले लोगों का आभार मानना और उनका सम्मान करना सिखाना हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा है,उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में संस्कार और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों ने बच्चों को मिठाई खिलाई और आशीर्वाद दिया। राखी की यह डोर बच्चों और समाज सेवा करने वालों के बीच एक अनोखा रिश्ता जोड़ गई है।

इस अवसर पर नगरपालिका के पार्षदों व अधिकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन बांध कर पर्व मनाया गया।


अन्य पोस्ट