बलौदा बाजार

प्राथमिकता अनुसार समितियों में उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश
06-Aug-2025 4:46 PM
प्राथमिकता अनुसार समितियों में उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो क़ृषि, सहकारिता, विपणन सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने मांग एवं प्राथमिकता के आधार पर समितियों में उर्वकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि विकासखंडवाऱ उर्वरक का लक्ष्य, भण्डारण एवं वितरण की रिपोर्ट तैयार करें और हर सप्ताह समितियों में मांग और वितरण की समीक्षा करें। उन्होंने यूरिया की बढ़ती मांग क़ो देखते हुए समितियों में आपूर्ति करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही आवश्यक उर्वरक की जल्द आपूर्ति हेतु राज्य कार्यलय से समन्वय स्थापित करने कहा। बताया गया कि अगले 2 से 3 दिन में लगभग 800 मेट्रिक टन यूरिया मिलने की संभावना है जिससे मांग अनुसार सहकारी समितियों क़ो उपलब्ध कराया जाएगा। अब तक टन कुल 47918 मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है।डीएपी के विकल्प के रूप में आधा बोरी यूरिया, 3 बोरी एसएसपी एवं 20 किलोग्राम पोटाश का मिश्रण उपयोग करने किसानों क़ो सलाह दिया जा रहा है। 


अन्य पोस्ट