बलौदा बाजार

चिन्हांकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल कैम्प
06-Aug-2025 4:46 PM
चिन्हांकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अगस्त।  जिला न्यायालय परिसर में चिन्हांकित किये गये बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार के समन्वय से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया और उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कंम्पनिंग का यह प्रभाव रहा है कि पूर्व में 35 बच्चे चिन्हांकित हुए थे, परन्तु मेडिकल कैम्प के दौरान पैरालीगल वालिंटियर के द्वारा 70 बच्चों की और जानकारी दी गई, जिनके अभिभावक नहीं है, जिन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। मेडिकल कैम्प में चिकित्सक के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जो मौके पर बच्चो की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया गया। कैम्प में न्यायिक अधिकारी मंजू लता सिन्हा के द्वारा बच्चों को किशोर न्याय के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। न्यायिक अधिकारी प्रशांत भास्कर के द्वारा बच्चों के शिक्षा में प्रोत्साहन हेतु कॉपी, पेन और चॉकलेट का वितरण किया गया।

 कैम्प में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राधेश्याम ध्रुव एवं प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश राकेश वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य जनसमान्य को विधिक सहायता देने के साथ-साथ शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने में भी सहयोग प्रदान करना है जिसके परिणाम स्वरूप साथी ईकाई में इतनी संख्या में बच्चों को चिन्हांकित कर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

 साथी ईकाई की सफलता का श्रेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रदान कर रहे पैरालीगल वालिंटियर्स हर्षा चन्द्राकर, ओजस्व अग्रवाल, लाखन बंजारे, सुकदेव सेन, नारेन्द्र देवांगन, अजय वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर श्रीवास, हिमांशु साहू, मोनिका दीक्षित, ईश्वरी घृतलहरे, नागेश यदु, लोकेश यदु, अश्वनी साहू, केशव साहू, पीयूष साहू, प्रीतम बंजारे, प्रेमकुमारी एवं प्राधिकरण मे कार्यरत समस्त स्टाफ का रहा है जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे है जिसका लाभजनसामान्य को प्राप्त हो रहा है।

 ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में बेसहारा बच्चों की पहचान कर उनके आधार कार्ड, नामांकन, कानूनी सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए ‘साथी ईकाई’ का गठन किया गया है ताकि कोई भी बच्चा कानूनी हक और न्याय से वंचित न हो और साथ ही समाज में उपेक्षित न रहे। साथी ईकाई 26 जुलाई से 9 अगस्त तक कैम्पनिंग किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार में अब्दुल जाहिद कुरैशी, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में अमिता जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा साथी ईकाई का गठन किया गया। जिसमें समस्त विभाग के अधिकारी सम्मिलित हंै।

 जिला साथी ईकाई बलौदाबाजार के द्वारा लगभग 105 बच्चों को चिन्हांकित किया गया। चिन्हांकित किये गये बच्चों के अभिभावक (माता-पिता) नहीं है, कुछ बच्चे माता के हत्या के आरोप में जेल में सजायाफ्ता है। कुछ ऐसे बच्चे है जिनके माता-पिता में से एक ही अभिभावक है और जो बच्चे का भरण-पोषण एवं शिक्षा प्रदान करने में समर्थ नहीं है।

चिन्हांकित किये गये बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग के स्पान्सरसिप योजना से जोड़ा जा रहा है जिससे उसकी शिक्षा में सहायता हो सकें।


अन्य पोस्ट