बलौदा बाजार

श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल 7 गांव में मिली पानी की बेहतर सुविधा
06-Aug-2025 4:39 PM
श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल 7 गांव में मिली पानी की बेहतर सुविधा

रवेली में 150 एकड़ खरीब और 60 एकड़ रवि फसलों की हो रही सिंचाई, किसानों की बढ़ी आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अगस्त। श्री सीमेंट की सीएसआर इकाई की श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने बलौदाबाजार क्षेत्र के सात गांवों भरुवाड़ी, चंडी, करही, खपराडीह, रवेली सिमगा और सेमरड़ीह में पानी की उपलब्धता और सुरक्षित पेयजल के लिए खास पल की है। इस पहल के तहत तालाबों की सफाई और गहरीकरण गांव गांव में पाइपलाइन बिछाने स्कूलों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था और खेतों के लिए लिफ्ट सिंचाई प्रणाली लगाई गई। इससे क्षेत्र में लगभग 44 लाख लीटर पानी अतिरिक्त जमा करने की क्षमता बनी हैं जिससे घरों और खेती के लिए पानी की कभी काफी हद तक कम हो गई हैं। गांव में लगभग 7500 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई और नए पंप लगाए गए जिससे 1090 परिवारों को सीधे फायदा हुआ। स्कूलों में स्वच्छ पानी की व्यवस्था से बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। ग्राम रवेली में 15 एचपी पंप लगाकर बंजारी नल से 1200 मीटर लंबी पाइप लाइन के लिए मनोहर बाँध कन्हार नहर तालाब और पैठू तालाब से पानी लाया गया। इस व्यवस्था से करीब 150 एकड़ खरीफ और 50 से 60 एकड़ रवि फसलों की सिंचाई हो रही हैं। इससे 50 60 किसानों को अच्छी पैदावार के साथ सुरक्षित पानी की सुविधा मिली हैं।

खेती को करेंगे मजबूत ट्रस्ट

श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के इकाई प्रमुख हुकुमचंद गुप्ता ने कहा कि पुराने तालाबों को सुधार कर और नई सिंचाई प्रणाली लगाकर गांव में पानी की बड़ी समस्या को दूर किया गया हैं। यह काम आने वाले सालों में भी लोगों को लाभ देता रहेगा। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का मानना है कि यह प्रयास गांव में खेती को मजबूत करेंगे किसानों की आए बढ़ाएंगे और पूरे क्षेत्र के विकास में मदद करेंगे।


अन्य पोस्ट