बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 अगस्त। कृष्णा नगर में नर्मदेश्वर महादेव का श्रृंगार उज्जैन के महाकाल की तरह यहाँ पर प्रतिदिन सुबह राजेन्द्र गुप्ता द्वारा विगत 10 साल से बाबा का श्रृंगार किया जा रहा है।
राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेरी दिन की शुरुआत भोलेनाथ की सेवा से शुरू होती है और रात्रि में भोजन के पहले मंदिर की साफ़ सफाई से समाप्त होती है। बारहो माह सुबह 5 बजे मंदिर पहुँच कर साफ सफाई उपरांत भोलेनाथ हनुमान जी राधा कृष्ण वरुण देव का श्रृंगार आरती किया जाता है। प्रतिदिन विविध प्रकार के फूलों व भोलेनाथ के प्रिय कनेर धतूरा की माला अर्पण कर कभी गणेश जी रुद्राय डमरू स्वरूप ऊं की आकृति से भोलेनाथ का स्वरूप श्री जगन्नाथ जी का स्वरूप बना कर श्रद्धा भक्ति से भोलेनाथ का आरती पूजा करते हैं। प्रतिदिन विविध प्रकार का फूल एकत्र करना माला उनकी जीवनी संगिनी राशि गुप्ता द्वारा बनाया जाता है। कालोनीवासी भी प्रतिदिन श्रद्धा पूर्वक अभिषेक पूजन करते हैं व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महाशिवरात्रि हनुमान जन्मोत्सव नवरात्रि आदि पर विशेष पूजा व भंडारा का आयोजन किया जाता है।


