बलौदा बाजार

पीएम किसान सम्मान निधि से आई उम्मीद की नई सुबह
04-Aug-2025 4:01 PM
पीएम किसान सम्मान निधि से आई उम्मीद की नई सुबह

बलौदाबाजार, 4 अगस्त। जिले के ग्राम अर्जुनी निवासी किसान गणेश राम वर्मा के लिए शनिवार का दिन खास था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की और उनके खाते में 2,000 की राशि पहुंची।

गणेश राम वर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा - यह राशि मेरे लिए केवल पैसों की मदद नहीं, बल्कि मेहनत को नई दिशा देने वाला सहारा है। मैं इसे खेत में निंदाई और जुताई के लिए उपयोग करूंगा ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मैं तहेदिल से आभारी हूँ। यह योजना उनके जैसे अनगिनत किसानों के लिए सहारा बन गई है। छोटी सी मदद जब सही समय पर मिलती है, तो वह खेतों में हरियाली और किसानों के दिलों में नई उम्मीद का संचार कर देती है। मेहनत और सहयोग के संग – सपनों की फसल लहलहा रही है।


अन्य पोस्ट