बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त। सर्व ब्राह्मण महिला समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘सावन उत्सव’ का भव्य आयोजन 3 अगस्त को पं. वाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका, बलौदाबाजार में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ हुए इस आयोजन में समाज की अनेक मातृ शक्तियों ने सक्रिय भागीदारी दी और कार्यक्रम को उत्साह एवं उमंग से सराबोर कर दिया। समाज के सभी वरिष्ठों की उपस्थिति कार्यक्रम की रौनक को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम की थीम अनुसार सभी प्रतिभागी हरे रंग की साड़ी में सजधज कर आईं, जिससे वातावरण सावन की हरियाली की तरह खिल उठा।
इस सांस्कृतिक उत्सव में एकल नृत्य, समूह नृत्य, भोजली गीत, कजरी गीत सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का मूल्यांकन चार गरिमामयी निर्णायकों द्वारा किया गया शैलजा मिश्रा, अनुराधा परिख, ऋचा द्विवेदी, रानी बाजपेई प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे भजन प्रस्तुति शशि शुक्ला एवं आशा मिश्रा कजरी गीत आरती दुबे एकल नृत्य प्रथम स्वाति पांडे, द्वितीय रश्मि मिश्रा, तृतीय सपना पांडे, समूह नृत्य प्रथम- अमित शर्मा एवं श्रद्धा शर्मा द्वितीय-नेहा बाजपेई, स्वाति पांडे एवं सुष्मिता शुक्ला तृतीय-कीर्ति शर्मा, ममता शुक्ला एवं करुणा दुबे सावन क्वीन प्रतियोगिता सावन क्वीन: सपना पांडे फर्स्ट रनर अप: नेहा शर्मा सेकंड रनर अप: रश्मि मिश्रा कार्यक्रम की सफलता में सभी कार्य कर्ताओ का विशेष योगदान रहा।
अध्यक्ष- ऋचा द्विवेदी अलका शर्मा सरस्वती तिवारी सचिव-श्रद्धा दुबे स्वाति मिश्रा सुष्मिता शुक्ला सांस्कृतिक प्रभारी कीर्ति शर्मा करुणा दुबे स्वाति पांडे नेहा बाजपेई सपना पांडे सदस्याओं का योगदान सराहनीय रहा मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा युक्ति बाजपेई ने पूरे आयोजन को बख़ूबी कवरेज दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सलाहकार आरती दुबे मनीषा शुक्ला संरक्षिका डॉक्टर निशा झा मंजु मिश्रा तारा बाजपेई मोना शुक्ला मनोरमा बाजपेई नीतू शुक्ला बबली दूबे अंजना शर्मा ममता गुड्डन,पिंकी सीलू प्रीति सीमा रित्तू एवं समाज की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस आयोजन ने न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि महिलाओं में संगठन, सांस्कृतिक चेतना और परंपराओं के प्रति प्रेम को भी मजबूती दी। कार्यक्रम हर दृष्टि से सफल और प्रेरणादायक रहा।


