बलौदा बाजार

तुलसी जयंती पर पौधारोपण-अनुष्ठान
02-Aug-2025 4:36 PM
तुलसी जयंती पर पौधारोपण-अनुष्ठान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 अगस्त। भाटापारा में तुलसी जयंती के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष आयोजन की झलक दिखाई देती है। इस वर्ष भी सरयू साहित्य परिषद एवं नगर के सुधिजनों द्वारा तुलसी जयंती के उपलक्ष्य मे बिजली आफिस प्रांगण में स्थित बिजलेश्वर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। बिजली विभाग के एई वासुदेव साहू की विशेष उपस्थिति मे आयोजित अनुष्ठान में हनुमान लला एवं तुलसी दास  के पूजन अर्चन एवं भक्तिमय जयकारे के उपरांत प्रकृति को समर्पित अनुष्ठान पौधारोपण की कड़ी के तहत मंदिर प्रांगण में बेल नीम,आम एवं मीठा नीम पौधे का रोपण किया गया।  गौरीशंकर शर्मा द्वारा तुलसीदास के जीवन वृत पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर  मुकेश शर्मा,हरिहर शर्मा,मानिक प्रसाद मोनू दुबे,प्रभु साहू,योगेश देवांगन आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

 

3 को रामायण ज्ञान परीक्षा

सरयू साहित्य परिषद द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन 3 अगस्त रविवार को आयोजित होगी। दो वर्गों में आयोजित होने वाले इस परीक्षा प्रतियोगिता की पूर्व संध्या में परीक्षा केंद्र रेस्ट हाउस के सामने नगर पालिका कन्या शाला में प्रेरक सभा का आयोजन होगा जिसके तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारुप की जानकारी देने के साथ ही दो वर्गो क्रमश: अधिकतम आयु 20 वर्ष एवं द्वितीय वर्ग अधिकतम आयु 40वर्ष के लिए पंजीयन प्रक्रिया भी संपन्न होगी। तथा तीन अगस्त को दोपहर तीन बजे एक घंटे की परीक्षा आयोजित होगी।

अखंड ब्राम्हण समाज का विशेष सहयोग

इस वर्ष के आयोजन में अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ विशेष सहयोग की भूमिका में नजर आयेगी। सरयू साहित्य एवं मातृशक्तियों के विशेष योगदान से आयोजन संपन्न होगा। परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा तथा अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता शर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा परीक्षा आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गयी है।


अन्य पोस्ट