बलौदा बाजार

11 जुआरी गिरफ्तार, 50 हजार नगदी-9 मोबाइल जब्त
01-Aug-2025 3:19 PM
11 जुआरी गिरफ्तार, 50 हजार नगदी-9 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार-भाटापारा , 1 अगस्त। जुआ खेलने वाले 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

          पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निदेशक में अपीलीय अपील एवं शिकायतों के संबंध में जिले में आकांक्षी योजना ‘समाधान सेल’ की शुरुआत की गई है, किसी भी सूचना, याचिका या आपराधिक पहचान की जानकारी से सहायता सहायता ‘समाधान सेल’ नामांकन संख्या 94792 20392 में आवेदन या कॉल की पेशकश की जा सकती है। ‘समाधान सेल’ के माध्यम से आपराधिक कार्यकर्ताओं में नारा लगाने वालों की धरपकड़ में भी स्थिर कार्यकर्ता मिल रही है।

इसी क्रम में सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर  31 जुलाई -1 अगस्त को दरम्यानी रात्रि थाना भाटापारा की पुलिस द्वारा सुशील थारानी के मकान इनसाइड आदर्श नगर भाटापारा में जुआ खेलेत 11 जुआरियों  सुशील थारानी, मोहित शोभावानी, अमन, दीपक शोभवानी, राजा ठाकुर,  इंदर शोभवानी, रवि वाधवानी, धनराज हबलानी,  सौरभ तलरेजा, अनिल दवानी,  वास्तुशिल्प देवांगन सभी निवासी भाटापारा शहर को गिरफ्तार किया गया है।

 जुआरियों से नगद 49,970, मोबाइल 9 एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा प्रतिवेदन एवं मोबाइल सहित कुल 1,07,470 मूल्य का सामान एवं 52 पत्ती वाला सामान जब्त किया गया है। बुज़ुर्ग जुआरियों के एआरटीओ थाना भाटापारा शहर में धारा 4,5,6 छ.ग. जुआ (प्रतिशोध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट