बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 31 जुलाई। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल एसेसरीज भेजने का झांसा देकर 75,575 की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश कुमार माली राजस्थान के जालौर जिले का निवासी है, जो अहमदाबाद में मोबाइल शॉप संचालित करता है।
पुलिस के अनुसार, बलौदाबाजार निवासी सोमिल सराफ ने 14 से 18 जून 2025 के बीच ‘माही मोबाइल होलसेल’ नामक एक कथित दुकान के प्रोपराइटर से संपर्क किया था। आरोपी ने नूतन सहकारी बैंक में भुगतान लेकर मोबाइल एसेसरीज भेजने का भरोसा दिलाया, परंतु रकम लेने के बाद कोई सामग्री नहीं भेजी। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम ने फेसबुक, व्हाट्सएप चैट व बैंक दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में जब्त किया। साइबर सेल की तकनीकी जांच में आरोपी की लोकेशन अहमदाबाद पाई गई। तत्पश्चात पुलिस ने धरनीधर फ्लैट, केडियार नगर स्थित मोबाइल शॉप में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल व बैंक खाता भी जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रकरण की विस्तृत विवेचना जारी है।


