बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जुलाई। बलौदाबाजार जिले में इस वर्ष मानसून की मेहरबानी जमकर बरसी है। अब तक हुई बारिश ने जहां खेतों को हरियाली से भर दिया है, वहीं जिले के लगभग सभी जलाशय और बांध भी लबालब हो गए हैं। जिले में कुल 26 बड़े बांध हैं, जिसमें से लगभग 15 बांध अपनी पूरी क्षमता तक भर चुके हैं और कई तो छलकने की स्थिति में पहुंच गए हैं। किसानों के चेहरों पर भी इस वर्ष अच्छी बारिश की वजह से रौनक लौट आई हैं।
कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख का द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 तक बलौदाबाजार जिले में औसतन 461.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई हैं। जिले की कुल 9 तहसीलों में से सबसे अधिक वर्षा सुहेला में 616.5 मिली मीटर दर्ज की गई हैं। वहीं सबसे कम वर्षा कसडोल तहसील में 355.4 मिमी दर्ज की गई हैं। जिला प्रशासन के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 26 में से 13 जलाशय समय से पहले ही छलक चुके हैं। इसमें लवन, बालसमंद और देवरीडीह जैसे प्रमुख जलाशय शामिल हैं। आधे से ज्यादा जलाशयों में पानी की आवक अभी भी तेज बनी हुई हैं। वही भरतपुर, तलासी, कामता, झरिया और हरिन भ_ा जैसे जलाशय जो जून की शुरुआत में पुरी तरह सुखे थे अब तेजी से भर रहे हैं। बांधों में पानी छलकने की स्थिति में हैं जिससे ग्रामीण इलाकों में सिंचाई की सुविधा और बेहतर होगी। अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त वर्षा के चलते जलाशयों में पानी की उपलब्धता अगले गर्मी सीजन तक बनी रहेगी।
खेती के काम में आई तेजी
किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से काम नहीं हैं। खेतों में धान की रोपाई तेजी से चल रही हैं। लवन, सुहेला और पलारी क्षेत्र के किसानों का कहना है बारिश समय पर होने से इस बार अच्छी फसल की उम्मीद हैं। जलस्यों में भरपूर पानी होने से आगामी रवी सीजन के लिए सिंचाई की चिंता भी काफी हद तक खत्म हो गई हैं। लगातार बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई हैं।
तहसीलवार बारिश के आंकड़े
सिमगा 444.9 मिली मीटर
भाटापारा 455.5 मिली मीटर
बलौदाबाजार 394.2 मिलीमीटर
पलारी 521.01 मिली मीटर
355.4 मिली मीटर लवण 431. 6 मिलीमीटर
सुहेला 616.5 मिलीमीटर टुंद्रा 518.6 मिली मीटर
सोना खान 419.01 मिलीमीटर जिला की औसतन वर्षा
मौसम विभाग ने और बारिश की संभावना बताई
मौसम विभाग के जेपी थॉमस का कहना है कि अनुमान है कि आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना हैं। इससे खेतों में फसलों को अतिरिक्त पानी मिलेगा और जल स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती हैं। जिले में कुल 146.5 मिलीमीटर बारिश केवल पिछले एक सप्ताह में की दर्ज की गई हैं जिसने बारिश के आंकड़ों को और बढ़ा दिया हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश की अधिकता से होने वाले जल भराव से फसल बचाने के उपाय समय रहते करें। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप कश्यप का कहना है कि किड्स बार बलौदाबाजार जिले में मानसून ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। बांधों के लबालब होने से इस बार जल संकट नहीं होगा।