बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ के जल जंगल जमीन पर अडानी की नजर-इन्द्र साव
24-Jul-2025 8:31 PM
छत्तीसगढ़ के जल जंगल जमीन पर अडानी की नजर-इन्द्र साव

कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी - चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 जुलाई। तमनार एवं हसदेव जंगल की कटाई के साथ-साथ अदानी ग्रुप का विरोध करते हुए ईडी,सीबीआई, ईओडब्ल्यू के दुरुपयोग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम  का असर भाटापारा विधानसभा में भी देखने को मिला।

भाटापारा विधानसभा के कार्यकर्ता विधायक इन्द्र  साव के नेतृत्व में लिमतरा तिग्गडा चौक पर एनएच 130 को बंद करा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की इस आर्थिक नाकेबंदी का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं दिया फिर भी विधायक इन्द्र साव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूरी ताकत लगाकर इस आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाया।

चक्काजाम होने से लोग सडक़ों पर फंस गए, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह आंदोलन तानाशाही और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ है। सडक़ जाम में रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे थम सा गया। हालांकि स्कूल बसों एवं एंबुलेंस को छूट दी गई थी।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले मामले में  ईडी ने भिलाई  से गिरफ्तार किया था, इसके बाद कांग्रेस ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।

विधायक इन्द्र साव ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और उन्हें डराने का प्रयास कर रही है। एक ओर सरकार एक पेड़ मां के नाम कह रही है, वहीं हसदेव एवं तमनार के जंगल अपने आका अडानी के नाम कर कटवा रही है, वहां के आदिवासी भाइयों को बेदखल कर प्रशासन पूरी तरह अडानी के हाथों की कठपुतली बन गया है।  कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ के संसाधनों जल, जंगल ,जमीन की रक्षा के लिए चक्का जाम कर एक संदेश दे रही है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा के लिए और भी आंदोलन करने पड़े तो कांग्रेस सडक़ से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी।

इस आर्थिक नाकेबंदी में सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ,सतीश अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक, सुरेश वर्मा, अमर मंडावी, अरुण यादव ,विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया,दिवाकर मिश्रा, कुबेर यदु, , आलोक मिश्रा,दशरथ चंद्राकर, वैभव केसरवानी,रमेश घृतलहरे , संतोष अग्रवाल, सुरेंद्र यदु,  संतोष सोनी, नितिन शुक्ला, कुंज लाल साहू, मोहन गायकवाड, हिरेंद्र कोसले, सत्यजीत शेंडे, जित्तू शर्मा, भरत वर्मा, मनहरण वर्मा, मनमोहन कुर्रे , विवेक यदु,  संजय कोसले, अशोक देवांगन ,गोलू पाटकर, सुनीता यादव, अयूब खान,अजीत भट्ट ,सत्यजीत सन्डे, अजय ठाकुर, ठाकुर राम साहू, चंद्रकांत खुटे, रंजीत सोनवानी, भीष्म साहू, श्यामलाल देवांगन,कृष्णा कुंजाम,चंद्रशेखर साहू, लोमन घृतलहरे, दिनेश साहू, हीरालाल साहू, हिम्मत शर्मा, सुनिता यादव, हीरमत साहू,रोशन हबलानी, गेंदराम साहू, चंद्रकांत खूंटे, ठाकुरराम साहू ,दीपक टिकरिहा ,लखनलाल कश्यप, सचिंद्र शर्मा, जीतू शर्मा, सुंदर साहू, दीपक वर्मा ,संतोष अग्रवाल,राजा तिवारी, शशांक बंजारे,मनहरण वर्मा, मुकेश साहू ,मनमोहन कुर्रे ,मोहन निषाद, आकिब मेमन, विवेक यदु, विजय निषाद, महेंद्र साहू , गिरिराज चावड़ा ,सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट