बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा /सिमगा, 21 जुलाई। बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बिजली के मुददे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में चार बार बिजली बिल बढ़ाया है साढ़े तीन साल में और कितनी बार बिजली बिल बढ़ाएगी।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार डेढ़ साल में चौथी बार बिजली के दामों में वृद्धि कर रही है। दस से बीस पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर प्रदेश की गरीब जनता की जेब को फिर लूटने जा रही है। घरेलू खपत पर दस से बीस पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। गैर घरेलू बिजली की दर पच्चीस पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के बिजली के दाम में पचास पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
छत्तीसगढ़ के किसान इस सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चहते पहले ही खाद-बीज कटौती से परेशान है।
अब कृषि पंप में बिजली की दर बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है। भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार ने हर साल बिजली के दामों में वृद्धि की। 2003 में छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए तीन रुपये तीस पैसे के दर पर बिजली मिला करती थी, जिसे पंद्राह साल के कुशासन के बाद रमन सिंह के समय ही 6 रुपए 40 पैसे तक बढ़ाया गया,जिसे चुनाव वर्ष 2018 में मात्र बीस पैसे घटकर 6 रुपए 20 पैसे किया गया।