बलौदा बाजार

महराजी परिवृत में जल -जंगल यात्रा
21-Jul-2025 4:04 PM
महराजी परिवृत में जल -जंगल यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 जुलाई। वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत महराजी परिवृत में शुक्रवार क़ो जल -जंगल यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील सहित परिक्षेत्र के अधिकारी हायर सेकेंडरी स्कूल गिरौदपुरी के विद्यार्थी और ग्राम महराजी के ग्रामीण शामिल हुए।

 

विद्यार्थियों और ग्रामीणों को वनमण्डलाधिकारी द्वारा वन भ्रमण कराया गया जिसमें वनों से आने वाले नालों से कैसे भूजल को संरक्षित किया जाए ,विभिन्न प्रकार के वन्य वृक्ष प्रजातियों , वन्यप्राणियों के बारे में जानकारी दिया गया और तितलियों के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य में वन सुरक्षा से जुडऩे एवं पढ़ाई के दिशा में सही विषय चुनने हेतु करियर गाइडेंस किया गया।

कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल गिरौदपुरी के शिक्षकगण ,वन प्रबंधन समिति महराजी के अध्यक्ष, समिति सदस्य,ग्रामवासी,वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी,प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल मीनाक्षी साहू,रूपेश्वरी दीवान एवं वन परिक्षेत्र अर्जुनी के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट