बलौदा बाजार

श्री सीमेंट लिमिटेड की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला को एनएबीएल मान्यता
20-Jul-2025 7:02 PM
श्री सीमेंट लिमिटेड की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला को एनएबीएल मान्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जुलाई। श्री सीमेंट लिमिटेड की रायपुर इकाई स्थित गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन ऑपरेशन लेबोरेटरीज की मान्यता प्राप्त हुई है।

यह प्रतिष्ठा मान्यता प्रयोगशाला की तकनीकी क्षमता सटीकता और गुणवत्ता नियंत्रण की उत्कृष्टता को दर्शाती हैं। यह मान्यता आईएसओ/आईईसी 17025 अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर प्रदान की गई है, जो यह सुनिश्चित करती है कि प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण परिणाम न केवल सटीक और भरोसेमंद है बल्कि वे वैश्विक स्तर पर भी मान्य हैं। इस प्रमाणन के तहत रायपुर की प्रयोगशाला अब अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशाला मान्यता सहयोग और एशिया पैसिफिक एक्रीडिटेशन को ऑपरेशन के म्युचुअल रिकगिनशन अरेंजमेंट के अंतर्गत कार्य करेगी  जिससे इसके जारी किए गए रिपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हो गए हैं।

सतत प्रयासों का परिणाम है -नीरज अखोरी

इस उपलब्धि पर श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंधक निर्देशक नीरज अखोरी ने कहा कि एनएबीएल मान्यता हमारी गुणवत्ता और तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में किया जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम हैं। यह हमारे हितधारकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है और हमें वैश्विक मानकों के अनुरूपत कार्य करने के लिए प्रेरित करता हैं। यह मान्यता कंपनी की नवाचार प्रेरित कार्यशैली और प्रदर्शन केंद्रित दृष्टिकोण को भी प्रमाणित करता हैं।

रायपुर की यह प्रयोगशाला संयंत्र की उत्पादक गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और अब यह भारत की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में शामिल हो गई है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय परीक्षण मानकों के अनुरूप कार्य करने की मान्यता प्राप्त हैं।


अन्य पोस्ट