बलौदा बाजार

गांवों के विकास से ही राज्य की प्रगति संभव- शिवरतन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 जुलाई। उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने ग्राम सीतापार में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सी.सी. रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित कर शिवरतन शर्मा ने कहा कि गाँव-गाँव में विकास कार्यों को पहुंचाने और डबल इंजन भाजपा सरकार की जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एवं विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में सतत विकास कार्य किये जा रहे हैं। शर्मा ने आगे कहा कि, गांवों के विकास से ही राज्य की प्रगति संभव है। हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, महिलाओं को सशक्त करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।
शिवरतन शर्मा ने सावन माह के पवित्र अवसर पर ग्राम के शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सभी की सु:ख समृद्धि की कामना की और एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आनंद यादव, मंडल अध्यक्ष सिमगा चंद्रमणी तिवारी, जिलापंचायत सभापति दीप्ती गोविन्द वर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, सरपंच कुंती साहू, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।