बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जुलाई। बलौदाबाजार क्षेत्र में स्थापित विशालयकाय सीमेंट संयंत्रों में 14 चक्का वाहन से लेकर 28 चक्का वाहन सीमेंट लोड कर सरपट दौड़ रहे हैं। इसके चलते सडक़ों की हालत काफी दयनीय हो चुकी हैं। नेशनल हाईवे लेकर स्टेट तक की हालत खस्ता हैं। सबसे ज्यादा दुर्दशा ग्रामीण इलाकों को जोडऩे वाले लिंक मार्गों की हो चुकी हैं।
बलौदाबाजार से लेकर सुहेला और सुहेला से हथबंद से लावर तक लंबी सडक़ जर्जर हैं। जबकि यह सडक़ दरचूरा प्रमुख मार्ग बिलासपुर मार्ग से जाकर मिलती हैं। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। बरसात का सीजन होने के कारण इन गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई हैं। ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। इस मार्ग से यात्री बस दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहन स्कूली बस का आवागमन रहता हैं। साथ ही साइकिल से आने वाले स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है बलौदाबाजार जिला मुख्यालय होने के कारण लोगों को कार्य के लिए प्रतिदिन आना जाना बना रहता हैं। जर्जर सडक़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सडक़ की क्षमता से अधिक भार वाले ट्रक हाईवे ट्रेलर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। करोड़ों की लागत से तैयार हो रही सडक़ परियोजनाओं को ओवरलोड भारी वाहन के चलने से समय से पहले ही खराब कर दे रहे हैं। जर्जर हालत में सडक़ पर बने बड़े-बड़े गड्ढे में जलजमाव से आमजनों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। मार्ग की यह हालत पिछले 1 साल से है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने विभाग सहित जिम्मेदारों से गुहार लगा चुके हैं फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा।