बलौदा बाजार

रैली निकाल सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
19-Jul-2025 3:17 PM
रैली निकाल सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

बलौदाबाजार,19 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सचिव मनोज कुमार दुबे बताया कि  छत्तीसगढ़ शासन को मोदी की गारंटी लागू करने का नोटिस दिया है। जिलों में रैली निकालकर ‘मोदी की गारंटी’ लागू करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि फेडरेशन ने विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के कर्मचारियों से किया गया मोदी की गारंटी का वादा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरा नहीं करने के कारण चरणबद्ध आंदोलन किया था। वादाखिलाफी के विरुद्ध पुन: आंदोलन का शंखनाद कर दिया गया है। ‘कलम रख, मशाल उठा आंदोलन’ की तैयारी को लेकर आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में समस्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारी मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष  ने बताया कि प्रथम चरण में 16 जुलाई  को बलौदाबाजार जिले के सभी ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय में वादा निभाओ रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

 यदि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने में रुचि नहीं दिखाया तो 22 अगस्त 25 को बलौदाबाजार के कर्मचारी-अधिकारी सामूहिक अवकाश में रहकर राज्यव्यापी कलम बंद काम बंद हड़ताल करेंगे।उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा नहीं किया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेने बाध्य होगा।


अन्य पोस्ट