बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 जुलाई। खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में दबिश देकर भरे हुए 41 नग एवं 1578 खाली घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण कर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान हीरा सेल्स (हीरा किचन) से 2 भरे हुए एवं 3 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, तथा अवैध रूप से रखे हुए 19 उपभोक्ता गैस कार्ड, 4 सबकिप्सन वाउचर तथा 20 प्रेशर गैस रेगुलेटर का जब्त किया गया है।
बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार के विरूद्ध उपभोक्ताओं से गैस सिलेण्डर डिलीवरी एवं उपलब्धता के संबंध में नियमित शिकायत प्राप्त हो रही थी। बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के जांच में अनियमितता पाये जाने पर भरे हुए 39 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 1575 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर को जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। मिली अनियमितता बलौदाबाजार में खाद्य विभाग को उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही थी शिकायत एवं ब्लैक मार्केटिंग में लगाम कसने के लिए गुरुवार को खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के बमलेश्वरी गैस एजेंसी एवं हीरा किचन केयर में रेड मारा। मौके पर पहुंची जांच टीम को उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस एजेंसी के संचालक द्वारा काउंटर पर सिलेंडर लेने पर भी अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है। वहीं ऑनलाइन होम डिलीवरी करने पर सिलेंडर पहुंचा कर नहीं दिया जाता है सिलेंडर रिफिलिंग के साथ अन्य सामान खरीदने का दबाव बनाया जाता है। एजेंसी संचालक की मनमानी के चलते अनियमितता एवं ओवर रेटिंग हमेशा चलती रहती है, वहीं कार्यालय में काउंटर के पास भरी गंदगी फैली होती है, जिससे उपभोक्ताओं को रसीद कटाने में भी परेशानी होती है। मौके पर पहुंची जांच टीम को स्टॉक मिलान में गड़बड़ी मिली। स्टॉक को लेकर संचालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला खाद्य अधिकारी ने बम्लेश्वरी गैस एजेंसी और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।