बलौदा बाजार

कार से शराब जब्त, 2 बंदी
19-Jul-2025 3:08 PM
 कार से शराब जब्त, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,19 जुलाई। एक कार से मदिरा परिवहन करते हुए 2 आरोपियों क़ो आबकारी विभाग क़ी टीम ने  गिरफ्तार किया।

चौरेंगा से दरचुरा मार्ग में एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन आई-20 की तलाशी ली गई। आरोपियों को थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम चौंरेगा निवासी मोनू उर्फ गिरीत वर्मा एवं राकेश कुमार सेन के द्वारा वाहन में 11 प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक में 50 पाव तथा एक नीले रंग की बैग में 200 पाव कुल 750 पाव नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला कुल जुमला 135 बल्क लीटर मदिरा परिवहन करते हुये ग्राम चौरेंगा से दरचुरा मार्ग पर गिरफ्तार किया गया है।

देशी मदिरा मसाला का बाजार मूल्य 75,000 एवं 01 चार पहिया वाहन आई 20 का बाजार मूल्य 5,00,000 रूपये होना पाया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट