बलौदा बाजार

एकलव्य विद्यालय में पहुंचे एसडीएम, लक्ष्य तय कर आगे बढऩे क़ी समझाईश
14-Jul-2025 4:02 PM
एकलव्य विद्यालय में पहुंचे एसडीएम, लक्ष्य तय कर आगे बढऩे क़ी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 जुलाई। एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान में शनिवार क़ो एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम आर. आर. दुबे सहित अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही स्कूल परिसर क़ी साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया गया।

एसडीएम श्री दुबे ने स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

उन्होंने बच्चों के कक्षा में उनसे संवाद किया और पढ़ाई क़ी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों क़ो कई महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। इस दौरान उन्होंने बच्चों क़ो अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाने तथा लक्ष्य तय कर आगे बढऩे क़ी समझाईश दी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सोनाखान में एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित है ।

यहां अनुसूचित जनजाति के बच्चों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है।


अन्य पोस्ट