बलौदा बाजार

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण: नागरिकों के फीडबैक से तय होगी जिले की राष्ट्रीय रैंकिंग
13-Jul-2025 8:56 PM
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण: नागरिकों के फीडबैक से तय होगी जिले की राष्ट्रीय रैंकिंग

महिलाएं, स्वच्छता समूह व नागरिक निभा रहे अहम भूमिका

बलौदाबाजार, 13 जुलाई। जिले में 25 जून से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत हो चुकी है जो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। इस राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण में जिले के सभी गांवों को शामिल किया गया है जिसमें महिलाएं, स्वच्छता समूह और स्थानीय नागरिक मिलकर गांव की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

स्वच्छता को जनांदोलन बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायतें और स्वच्छता दूत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मोबाइल एप के माध्यम से नागरिकों से स्वच्छता फीडबैक भी एकत्र कर रहे हैं। यह फीडबैक भारत सरकार द्वारा निर्मित ‘एसएसज़ी 2025’ मोबाइल एप पर दिया जा सकता है, जिसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर नागरिक अपनी राय दे सकते हैं। स्वच्छता फीडबैक के माध्यम से ही जिले को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग प्रदान की जाएगी। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने गांव, गलियों, प्रमुख सडक़ों एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखें और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। यह सर्वेक्षण न केवल स्वच्छता की वर्तमान स्थिति को दर्शाएगा, बल्कि ग्रामीण भारत में स्वच्छता कार्यों को मजबूत करने एवं स्थायित्व प्रदान करने का भी माध्यम बनेगा। भारत सरकार द्वारा नियुक्त स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से जिले की जमीनी हकीकत का आकलन किया जा रहा है।

जिले के प्रशासनिक अमले ने नागरिकों से अपील की है कि वे एसएसज़ी 2025 एप के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपना फीडबैक दें, ताकि बलौदाबाजार जिला राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में अग्रणी बन सके और स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान दे सके।


अन्य पोस्ट