बलौदा बाजार

5 दिन लगातार बारिश, पुल-पुलिया डूबे, कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा
12-Jul-2025 8:28 PM
5 दिन लगातार बारिश, पुल-पुलिया डूबे, कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 जुलाई। बलौदाबाजार जिले में 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों में  उफान ला दिया है। इस मानसून सत्र के बीते 41 दिन में जहां 341.6 मिलीमीटर कुल बारिश हुई है, वहीं बीते 5 दिनों में ही 151.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत वर्षा से 18.8 किलोमीटर ज्यादा है।

पिछले 10 वर्षों की आंकड़ों की बात करें तो 1 जून से 11 जुलाई तक जिले में 321.8 मिलीमीटर बारिश होती है, मगर इस बार अब तक 341.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हो चुकी है।

 जिले में पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से बारिश का कोटा पूरा हो गया है। सात जुलाई तक बारिश का कोटा औसत से 21.01 फीसदी कम था, 5 दिनों में बारिश के बाद यह 19.8 मिलीमीटर ज्यादा हो गया है।

सावन मास के पहले ही दिन बलौदाबाजार जिले में मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में घने बादलों का डेरा रहा। दोपहर 1 बजे के आसपास रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो थोड़ी ही देर में झमाझम में बदल गई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया जिले में इस दिन 34.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।

जिले में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। जिले के शिवनाथ नदी सिमरिया घाट में उनसे लगभग तीन फीट ऊपर पानी चल रहा है, वहीं गिधपुरी थाना अंतर्गत स्थित अमेठी धाट गिधौरी शिवरीनारायण रोड पर स्थित महानदी पुल बिलासपुर जाने वाला सिल्वा घाट उफान पर है जहां सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया हैं। वहीं बिलासपुर रोड में स्थित अमलीडीहा घाट के पास शिवनाथ नदी का पानी पुल के करीब पहुंच गया है।

एनीकट भरने से 50 से 80 किमी का अतिरिक्त सफर

बलौदाबाजार जिले में लगातार चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन हस्त व्यस्त हो चुका हैं। नदी नालों के उफान पर होने से कई गांव में आवागमन संबंधित हो गया। इसे ब्लॉक मुख्यालय जिला और प्रदेश का संपर्क टूट चुका हैं। अमेठी से लगे गांव की पिपरछेड़ी, अर्जुनी, रिवासरार, सुकदा, पुटपूरा, अवराई, खैरा, रोहासी ये ऐसे गांव हैं जहां से लोगों का अमेठी एनीकेट रोज पारकर आना जाना होता हैं। मगर अमेठी एनीकेट में तीन फीट ऊपर पानी भरने से रास्ता बंद हो गया हैं। महासमुंद, कसडोल, रायपुर जाने लोगों को 50 से 80 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा हैं।

शहर में पानी निकासी ठप

बलौदाबाजार में नगर पालिका को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है, लेकिन बारिश ने शहर की पानी निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी है। कलेक्ट मार्ग पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इस बार लगातार हुई बारिश की वजह से जलमग्न हो गया हैं। पूरे परिसर में करीब 2 फीट पानी भर जाने से कॉलोनीवासी परेशान हैं।

पलारी में सबसे ज्यादा, कसडोल में सबसे कम बारिश

पलारी में अब तक सबसे ज्यादा 341 मिली और कसडोल में सबसे कम 252 मिली मीटर दर्ज की गई। वहीं अब तक सिमगा 288 भाटापारा में 281 बलौदाबाजार में 280 लवन में 312 सुहेला में 334 टुंद्रा में 354 और सोनाखान में 306 मिली मीटर बारिश हुई।

उफनते नदी-नालों के पास न जाएं- एएसपी

एएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लोगों से अपील है कि उफनते नदी-नाले पार न करें।


अन्य पोस्ट