बलौदा बाजार

पालिका अध्यक्ष, सीएमओ व पार्षदों ने किया श्रमदान, स्वच्छता की अपील
10-Jul-2025 8:19 PM
पालिका अध्यक्ष, सीएमओ व पार्षदों ने किया श्रमदान, स्वच्छता की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदबाजार, 10 जुलाई। स्थानीय मुरुम तालाब में ‘सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ’ 1 से 31 जुलाई तक स्वच्छता रखने का संदेश देने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के प्रयास से स्थानीय मुरूम तालाब में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रात: सफाई कार्य करते हुए श्रमदान किया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी सहित पार्षदों व स्वच्छता कर्मचारी, मणिकंचन केंद्र की स्वच्छता दीदियों ने सफाई में बढ़-चढक़र सहयोग करते हुए श्रमदान किया ।

 मुरूम तालाब के चारों तरफ उगे खरपतवार एवं कटीली झाडिय़ां की सफाई के साथ आस-पास फैले कचरों की सफाई की गई एवं बारिश के पानी जमाव वाले स्थान पर मलबा डालकर समतलीकरण किया गया।

 नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने ऐसे ही कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई करने के साथ ही शासन की पहल के अनुरूप स्वच्छता के छह मूल मंत्र पर अमल करने नागरिकों से अपील भी की। हाथ स्वच्छ, घर स्वच्छ, आस-पड़ोस स्वच्छ, शौचालय स्वच्छ, नाली एवं जल निकास स्वच्छ, सार्वजनिक स्थल स्वच्छ, रखने कहा गया है।

वर्तमान में मानसून के समय संक्रमण की संभावना अधिक रहती है, इसलिए सभी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, व शुद्ध जल, उबले हुए पानी का सेवन करें, ताजी सब्जी, फल का उपयोग करें।  सफाई कार्य के दौरान पार्षद अमितेश नेताम, हरजीत सिंह सलूजा, लोकेश चेलक सतीश पटेल,जितेंद्र डड़सेना, मनोज कांत पुरैना, शेखर गुप्ता आदित्य गुप्ता, कन्हैया सेन, पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण शुक्ला ,रविंद्र नामदेव, गोविंद पात्रे, रवि फेकर,डॉ प्रो. जय नारायण केशरवानी,सहित नगरपालिका के उपअभियंता विनोद यादव, मुग़लकिशोर साहू,स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप, शतेन्द्र सिन्हा, सुरेन्द्र सोना, गणेश पाड़े, अमित वर्मा, हितेश वर्मा, पीआईयू नमिता ठाकुर, एपीएम कुलदीप यादव, सुनीता साहू, सुभाषिनी शेन्द्रे, वर्षा सोनी, शमीम खान, प्रताप मरैय्या, तरुण नायक, मनु नायक, गुरुदत्त तिवारी, सहित अन्य समाज सेवी, व सफाई एवं कार्यालयीन कर्मचारी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट